पिया अलबेला’ फेम एक्ट्रेस शीन दास ने रोहन राय से शादी कर ली है. ''

कपल ने कश्मीर की वादियों में शादी रचाई. अब उनकी वेडिंग पिक्चर्स सामने आई हैं.

छोटे पर्दे की जानी-मानी एक्ट्रेस शीन दास अब शादी के बंधन में बंध चुकी हैं.

उन्होंने एक्टर-मॉडल रोहन राय से शादी कर ली.

शीन दास और रोहन राय ने 22 अप्रैल 2023 को कश्मीर की वादियों के बीच एक-दूसरे के साथ 7 फेरे लिए.

अपनी शादी के लिए शीन दास पूरी तरह कश्मीरी दुल्हन बनी थीं.

उन्होंने रेड लहंगा के साथ कश्मीरी ज्वेलरी पहनी थी.