आज जिस शेयर की बात कर रहें हैं उसका नाम हैं
डि यु डिजिटल (DU Digital Global)। अगस्त 2021 को इस शेयर की किंमत थी
12.60 रुपयें लेकिन अब इसकी किंमत हो चुकी हैं 201 रुपयें।
यानी जिसने भी इसमें निवेश किया हुआ होगा उसका पैसा कम समय में ही 16 गुना बढ़ा हैं।
अगर आपने इस शेयर में एक लाख का निवेश किया होता तो उसकी आज की किंमत 16 लाख रुपयें होती।
इस शेयर ने निवेशकों को भारी भरकम फायदा कराया हैं। शुक्रवार को शेयर पर अप्पर सर्किट लगा हैं।
अभी यह शेयर NSE पर 201 रुपयों के भाव पर बंद हुआ।